
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य सभी ग्रहो का राजा माना जाता है. जी हां आपको बता दे कि सूर्य एक ऐसा ग्रह है, जिसके बिना जीवन सम्भव ही नहीं है. इसके इलावा सूर्य को पिता और आत्मा का कारक भी माना जाता है. गौरतलब है, कि आने वाली 17 तारीख यानि 17 अगस्त को सूर्य का बहुत बड़ा राशि परिवर्तन हो रहा है. आपको बता दे कि इस दिन हो रहा सूर्य का ये राशि परिवर्तन चार राशि वाले लोगो की किस्मत को पूरी तरह से बदल कर रख देगा यानि उनकी किस्मत चमका देगा और उन्हें मालामाल बना देगा. अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो 17 अगस्त के बाद इन चार राशि वालो को अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता. तो चलिए अब आपको बताते है, कि वो सौभाग्यशाली चार राशिया कौन सी है.
१. मिथुन.. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम मिथुन राशि वालो का आता है. बता दे कि मिथुन राशि वालो के लिए सूर्य के राशि परिवर्तन होने से बहुत अच्छे और शुभ योग बन रहे है. जी हां आपको जान कर ख़ुशी होगी, कि आने वाले समय में आपको हर काम में सफलता और कामयाबी मिलेगी. इसके साथ ही दोस्तों और रिश्तेदारों को खूब सहयोग भी मिलेगा. इसके इलावा नया घर या नयी गाडी लेने के योग भी बन रहे है. गौरतलब है, कि विद्यार्थियों के लिए भी ये समय काफी अच्छा रहेगा और मिथुन राशि वालो को आने वाले समय में काफी धन लाभ भी होगा.
२. तुला.. इस लिस्ट में दूसरा नाम तुला राशि वालो का आता है. गौरतलब है, कि 17 अगस्त के बाद आने वाला समय इस राशि के लोगो के लिए न केवल धन और समृद्धि लाएगा बल्कि आपको खूब मान सम्मान भी मिलेगा. इसके इलावा आपको किस्मत और भाग्य का भी खूब साथ मिलेगा. इसके साथ ही इस राशि के लोगो के लिए विदेश यात्रा के योग भी बन रहे है. वही आपकी लव लाइफ भी काफी सुखद चलेगी यानि काफी अच्छी रहेगी. बता दे कि 17 अगस्त के बाद वाले समय में आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे उसमे आपको लाभ ही लाभ होगा यानि सफलता मिलेगी.
३. वृश्चिक.. अब अगर अगली राशि की बात करे तो इसमें वृश्चिक राशि वालो का नाम आता है. गौरतलब है, कि वृश्चिक राशि वालो को इस समय बेहद आर्थिक लाभ होगा. जी हां बता दे कि सूर्य आपकी किस्मत को रातो रात चमका देगा और आपके पास इतना धन आएगा कि आपने कभी इतने धन की कल्पना भी नहीं की होगी. इसके इलावा आने वाले समय में आपके पास पैसा, गाडी और बंगला सब कुछ होगा.
४. मीन.. अब अगर आखिरी राशि की बात करे तो इसमें मीन राशि का नाम शामिल है. जी हां बता दे कि आने वाले समय में इस राशि के लोगो की सोई हुई किस्मत के सभी दरवाजे खुल जायेंगे और आपको हर काम में कामयाबी मिलनी शुरू हो जाएगी. इसके इलावा आपके जो काम काफी समय से रुके हुए है, वो भी पूरे होंगे. अगर सीधे शब्दों में कहे तो आने वाले समय में आपकी सभी इच्छाएं पूरी हो जाएंगी
-~-~~-~~~-~~-~-
Please watch: "इन 3 राशि की लड़किया होती है आकर्षण सम्मोहक, बच कर रहे इनसे.... bhagyashali ladki stri ke lakshan"
https://www.youtube.com/watch?v=v8u8d...
-~-~~-~~~-~~-~-
अगस्त सितंबर में , 4 राशि वालो की चमक जाएगी किस्मत , हो जायेगे मालामाल september Rashifal Astroogy | |
143 Likes | 143 Dislikes |
13,328 views views | followers |
How-to & Style | Upload TimePublished on 18 Aug 2017 |
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét